Tuesday, April 11, 2017

Meaning Of GDP and Origin of GDP

Add caption

Meaning of GDP

 

 

 

 

आज हम सीखेंगे के जीडीपी क्या होती है 

 

       वह सभी चीजें जो देश के अंदर उत्पादित की जाती है उनका आर्थिक मूल्य जीडीपी कहलाता है
 सभी चीजों से मतलब गुड्स एंड सर्विसेस दोनों

          क्या है जीडीपी और कहां से आया इसका विचार

क्या है जीडीपी आप में से कई लोग के मन में यह सवाल उठता होगा लीजिए आपको बताते हैं आखिर जीडीपी क्या होती है कहां से आया इसका विचार जीडीपी को सबसे पहले अमेरिका के एक अर्थशास्त्री साइमन ने 1935 से 44 के दौरान इस्तेमाल किया था इस शब्द को साइमन ने ही अमेरिका को परिचय कराया था


 वह दौर था जब विश्व की बैंकिंग संस्थान आर्थिक विकास दर अनुमान लगाने का काम संभाल रही थी उनमें से ज्यादातर को एक शब्द इसके लिए नहीं मिल पा रहा था जब साइमन ने इस शब्द को अमेरिका की कांग्रेस में इस जीडीपी शब्द को परिभाषित करके दिखाया तो उसके बाद आई एम एस यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इस शब्द को इस्तेमाल करना शुरु कर दिय

 

 

 

1 comment: